SCHOOL NEWS

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 64वीं अंतर आश्रम वर्गीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का हुआ आयोजन
Posted on: 15 March, 2024


64 वीं अंतर आश्रम वर्गीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 - नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 13 मार्च 2024 (बुधवार) को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान ओवल पर 64वीं वार्षिक अंतर आश्रम वर्गीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन एक भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह थे। इनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति संतोष उरांव, नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति सदस्य आशीष आलोक, भारत स्काउट गाइड के झारखंड राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अमोद सिंह, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच  शैलेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।ज्ञांतव्य हो कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय में हर वर्ष तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह प्रतियोगिता विभिन्न आश्रम वर्गों के छात्रों के बीच आयोजित की जाती है। विद्यालय में सात आश्रम वर्ग हैं। इस प्रतियोगिता में कई फील्ड एवं ट्रैक इवेंट होते हैं। इसका संचालन विद्यालय के खेल प्रभात के द्वारा किया जाता है। नेतरहाट विद्यालय खेल विभाग के प्रभारी भूगोल विभागाध्यक्ष विदुषेखर देव  के नेतृत्व में सभी गतिविधियों का सफल संचालन किया गया। अंतिम दिन के द्वितीय सत्र में अपराह्न 3:00 बजे मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का ओवल मैदान पर शुभागमन हुआ। कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों का स्वागत प्राचार्य नेतरहाट विद्यालय डॉ प्रसाद पासवान के द्वारा किया गया। पारंपरिक नृत्य गीत, ढोल मांदर के थाप के साथ अतिथियों की अगवानी करते हुए उन्हें मंच पर निर्धारित आसनों पर बिठाया गया। मंच पर सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।खिलाड़ी छात्रों की खेल प्रतिभा से अभिभूत झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के सर्वश्रेष्ठ 21 एथलीट्स को सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति प्रदान की।झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोशाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नेतरहाट विद्यालय के स्तरीय खेलकूद प्रतिभाओं की काफी सराहना की एवं आस्वस्त किया कि खेल संबंधी मार्गदर्शन एवं हर प्रकार की आवश्यकता पर वे हमेशा विद्यालय की सहायता करेंगे। सभापति नेतरहाट विद्यालय समिति संतोष उरांव जो इस विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं एवं स्वयं भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए वर्तमान खिलाड़ियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन

किया। संतोष उरांव ने खेल प्रतिभाओं को मौका देने के लिए विद्यालय में सभी खेल गतिविधियों के लिए आवश्यक

संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही।प्राचार्य डॉक्टर प्रसाद पासवान ने अपने वक्तव्य में सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए खिलाड़ी छात्रों को उत्साहित किया और कहा कि खेल जीवन में अति आवश्यक है। इससे चरित्र की दृढ़ता एवं अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है। डॉक्टर प्रसाद पासवान ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रों के नाम की घोषणा करते हुए सभी को बधाई दी।

नेतरहाट विद्यालय खेल विभाग के उप प्रभारी विनोद टोप्पो ने मंच संचालित करते हुए समस्त विद्यालय परिवार एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तृतीय आश्रम वर्ग का रहा। उपविजेता चतुर्थ आश्रम वर्ग को घोषित किया गया।

अंत में एथलीट्स के मार्च पास्ट एवं सुस्वादु नाश्ते के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




ALUMNI (NOBA)

PUBLICATION


LOCATION

CONTACT US

Postal Address :
Netarhat Vidyalaya
Netarhat,
Latehar-835218
Jharkhand, India

Phone:- +91-6201750198
(10:00 am to 04:00 pm)