SCHOOL NEWS
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में बुधवार सुबह 10 बजे से राजनीति विज्ञानविभाग की ओर से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआतविभागाध्यक्ष मुकेश कुमार ने स्वागत भाषण देकर किया तथा राज्य की शासन व्यवस्थामें पंचायती राज की उपयोगिता बतलाई, 12 वीं कला के छात्र अंकित ने पॉवर पॉइंट प्रेसेंटेशन से ग्रामपंचायत का विस्तृत जानकारी दी, वहीं उनके सहपाठी रजनीकांत ने नगर पालिका और नगर निगम केबारे में विस्तार पूर्वक बातें विभिन्न स्लाइड के माध्यम से कही। गणित शिक्षकराकेश कुमार ने छात्रों को राजनीति में जाकर देश के विकास पर बात कही। वहीविद्यालय के वरियतम शिक्षक अंशुमान चटर्जी ने पंचायती राज की उपयोगिता पर प्रकाशडाला। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने लघु नाटक के माध्यम से पंचायती राज केमहत्व को बतलाया। कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान शिक्षिका स्मृति सिंह नेभारत में स्थानीय स्वशासन का इतिहास तथा इसे मनाने की प्रासंगिकता पर बल डाला एवंधन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में प्राचार्य डॉ. अभिषेक मिश्र नेछात्रों को भारतीय शासन व्यवस्था तथा पंचायती राज को पढ़ने और सिविल सेवा में जाने की सलाह दी।