SCHOOL NEWS
राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में मंगलवार 26 नवंबर को भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से संविधान दिवस मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना को राजनीति विज्ञान के विभागाद्यक्ष् श्री मुकेश कुमार ने पढ़कर शपथ दिलायी | इंटर कला के छात्र रजनीकांत ने शानदार भाषण दिया | इंटर प्रथम वर्ष कला के अभिषेक और मुकेश ने PPT के माध्यम से संविधान के प्रमुख संशोधन पर प्रकाश डाला फिर छात्र शशि और अमन ने अपने विचार संविधान पर रखे | इंटर द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित ने PPT के माध्यम से संविधान सभा के इतिहास और संविधान के महत्व को इंगित किया | वरीय शिक्षक अंशुमान चटर्जी ने संविधान की प्रासंगिकता बतलायी, वहीं प्राचार्य श्री संतोष कुमार जी ने संविधान पढ़ने के महत्व को बतलाया | अंत में इतिहास शिक्षिका सुश्री कनुप्रिया ने संविधान के ऐतिहासिक महत्व को बतलाते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया |