SCHOOL NEWS

संविधान दिवस 2025
Posted on: 26 November, 2025


राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 26 नवंबर को राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से संविधान दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में राजनीति विभाग के वरीय शिक्षक मुकेश कुमार ने संविधान दिवस मनाने की सार्थकता की बात कही। तत्पश्चात कक्षा 8 के अयान आलम और प्रियांशु आनंद ने अपने विचार रखें। फिर कक्षा 9 के चिरंजीवी ने संविधान के प्रमुख अनुच्छेदों को बताया । कक्षा 12 के अजय कुमार ने संविधान सभा के इतिहास के बारे में बताया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में कक्षा 12वीं कला के छात्र सत्यम ने पीपीटी के माध्यम से संविधान सभा के गठन और संविधान बनने की कहानी पर विस्तृत परिचर्चा की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने संविधान दिवस मनाने और उसे जीवन में लागू करने की सीख दी। संविधान दिवस हम क्यों मनाते हैं और विद्यालय जीवन में छात्रों को इससे सीखने का अवसर मिलता है । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक, प्रशिक्षक मौजूद थे।


>>>view more photos





ALUMNI (NOBA)

PUBLICATION


LOCATION

CONTACT US

Postal Address :
Netarhat Vidyalaya
Netarhat,
Latehar-835218
Jharkhand, India

Phone:- +91-6201750198
(10:00 am to 04:00 pm)