राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलन तथा सर्वपल्ली राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन सम्मेलन प्रभारी मुकेश कुमार ने किया. संगीत शिक्षक शिशिर सौरभ ने संगीत मंडली के साथ गुरु वंदना की. प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया. तत्पश्चात छात्रों के संबोधन में गुरु की महिमा तथा गुरुकुल की विशेषता पर जोर दिया गया. संगीत मंडली की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन कुमार बक्सी ने शिक्षा के उत्थान पर बातें बताई. वही पूर्व उप प्राचार्य अंशुमान चटर्जी ने शिक्षा तथा शिक्षक के महत्व पर गंभीर चिंतन व्यक्त कियें. शिक्षिका कनु प्रिया, स्मिता खाखा तथा प्रीति सिंह ने शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर अपनी बातें कही तथा शानदार गीत प्रस्तुत किया. अंग्रेजी शिक्षिका निशि हेमरोम ने शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किया. कंप्यूटर शिक्षक रवि रंजन ने शिक्षा का वैदिक इतिहास को इंगित किया. अंत में प्राचार्य ने शिक्षा के विकास तथा शिक्षकों के महत्व को बतलाते हुए विशेष रूप से सम्मेलन प्रभाग का विशेष धन्यवाद किया. कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, प्रशिक्षक, प्रशासनिक पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी उपस्थित थे |